NEET Chemistry | Daily MCQs Practice Questions | 23 July 2024 | NEET Exam

Engage with NEET chemistry Daily MCQs Practice Questions for NEET exam preparations through daily updated online quiz (23 July 2024).

Jul 23, 2024 - 12:58
Jul 25, 2024 - 07:52
 0  2

1. Question

Consider following table–

Column-I Column-II
(A) Best and latest technique for isolation, purification and separation of organic compounds is (i) Chromatography
(B) In lassaigne's test for ‘N’ (ii) Vacuum distillation/Distillation at low pressure
(C) In Lassaigne's test for ‘S’ (iii) Violet coloured complex is formed
(D) Aniline is purified from water by (iv) Prussian blue coloured complex is formed
(E) Glycerol is purified from spent lye (v) Steam distillation

The correct match is–

निम्न सारणी पर विचार कीजिए-

स्तम्भ-I स्तम्भ-II
(A) कार्बनिक यौगिकों के पृथक्करण, शोधन तथा विलगन की सर्वश्रेष्ठ तथा आधुनिक विधि है (i) क्रोमैटोग्राफी (वर्णलेखन)
(B) ‘N’ के लेसाॅने परीक्षण में (ii) निर्वात आसवन/कम दाब पर आसवन
(C) ‘S’ के लेसाॅने परीक्षण में (iii) बैंगनी रंग का संकुल यौगिक बनता है।
(D) एनिलीन के जलीय विलयन से शोधन की विध (iv) प्रशियन ब्लू रंग का संकुल यौगिक बनता है।
(E) स्पेन्ट लाई से ग्लिसराॅल के शोधन की विधि (v) भाप आसवन

सही सुमेलित है–

A-i, B-ii, C-iii, D-iv, E-v

A-iv, B-v, C-iii, D-ii, E-i

A-i, B-iv, C-iii, D-v, E-ii

A-v, B-iii, C-iv, D-ii, E-i

2. Question

Ph-CCH  (Excess)HCl X KOH(aq.) Y CH3-NH2 Z 

Z is known as :-

Schiff's reagent 

Magenta dye

Schiffs dye

Schiff's base

3. Question

Which of the following isomerisms is not found in alkenes ?
एल्कीन में निम्न में से कौनसी समावयवता नहीं पायी जाती-

Metamerism
मध्यावयवता

Geometrical isomerism
ज्यामितीय समावयवता

Position isomerism
स्थिति समावयवता

Chain isomerism
श्रृंखला समावयवता

4. Question

Stability of carbanion is :-
निम्न कार्बऋणायनों को स्थायित्व के क्रम में व्यवस्थित करिये :-

Q > P > R > S

Q > P > S > R 

P > Q > R > S

P > Q > S > R

5. Question

Which of the following product is not formed.
निम्न में से कौनसा उत्पाद नहीं बनेगा ?

CH3-CO-H + CH3-CH2-CO-H 2. 1. dil OH

CH3 CH=CHCH=O

CH3 CH2-CH=CCH3|CH=O

CH3 CH=CHCH2 CH=O

CH3 CH2 CH=CHCH=O

6. Question

Match the column-I with column-II :
स्तम्भ-I का स्तम्भ-II सेमिलान करे :

Correct match will be
सही मिलान होगा :

(a) - s, (b) - p, (c) - q, (d) - r 

(a) - r, (b) - p, (c) - q, (d) - s

(a) - q, (b) - r, (c) - p, (d) - s

(a) - r, (b) - p, (c) - s, (d) - q

7. Question

Which of the following statement is incorrect:
निम्न में से कौनसा कथन गलत है :

Metals like platinum and gold are used as inert electrodes. They do not participate in the reaction but provide their surface for oxidation or reduction reactions and for the conduction of electrons.
प्लैटिनम एवं स्वर्ण जैसी धातुएँ अक्रिय इलेक्ट्रोड़ के रूप में प्रयुक्त होती है। यह अभिक्रिया में भाग नहीं लेती, परन्तु ऑक्सीकरण या अपयचन अभिक्रियाओं के लिए एवं इलेक्ट्रॉनों के चालन के लिए अपनी सतह प्रदान करती है।

Mercury cell is a type of primary cell
मर्क्युरी सैल एक प्रकार का प्राथमिक सैल है।

For deposition of one mol of Cu from Cu2I2, 2F charge is required.
Cu2I2 से एक मोल Cu को जमा करवाने के लिए, 2F आवेश की आवश्यकता होती है।

A negative Eº means that the given redox couple is a stronger reducing agent than the H+/H2 couple.
ऋणात्मक E° का अर्थ है कि दिया गया रेडॉक्स युग्म, H+/H2 युग्म की तुलना में प्रबल अपचायक है।

8. Question

Arrange the following inert gases in increasing order of positive electron gain enthalpy (ΔegH)
निम्नलिखित अक्रिय गैसों को धनात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी (ΔegH) के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करे

He < Ne < Ar < Kr < Xe < Rn 

Rn < Xe < Kr < Ar < Ne < He

He < Rn < Xe < Ar = Kr < Ne

He < Rn < Xe < Kr < Ar < Ne

9. Question

A central atom in a molecule has one lone pair of electrons and forms four single bonds. The shape of this molecule is:
एक अणु का केन्द्रीय परमाणु एक एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म रखता है तथा चार एकल बन्ध का निर्माण करता है। इस अणु की आकृति है :

T-shape
T-आकृति

Folded square
वलित वर्ग 

Square planar
वर्ग समतली

Tetrahedral
चतुष्फलकीय

10. Question

Which of the following is correct statement regarding resonance ?
अनुनाद के संर्दभ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?

The canonical forms have real existence.
वास्तव में अनुनादी संरचनाओ का अस्तित्व होता है।

The energy of resonance hybrid is higher then canonical forms.
अनुनाद संकर की ऊर्जा अनुनादी संरचनाओ से अधिक होती है

There is no-such equilibrium between the canonical forms as we have between tautomeric forms in tautomerism.
अनुनादी संरचनाओं के मध्य इस प्रकार का कोई साम्य नहीं होता है जैसा कि चलावयवता में चलावयवियों के मध्य होता है।

Molecules which can be depicted by a single Lewis structure can show resonance.
अणु जिन्हे एकल लुईस संरचना द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है, अनुनाद दिखा सकते है।

11. Question

Assertion: Fluorine is a stronger oxidising agent then chlorine.
कथन : फ्लुओरीन, क्लोरीन की अपेक्षा प्रबल ऑक्सीकारक है।

Reason: F-F bond have low enthalpy of dissociation and F- have high hydration enthalpy.
कारण : F-F आबंध की वियोजन एन्थैल्पी कम है, और F- की जलयोजन एन्थैल्पी उच्च है।

Both Assertion and Reason are true and Reason is the correct explanation of Assertion.
कथन और कारण दोनो सत्य है, और कारण, कथन की सही व्याख्या है।

Both Assertion and Reason are true but Reason is not the correct explanation of Assertion.
कथन और कारण दोनो सत्य है, परन्तु कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं है।

Assertion is true but Reason is false.
कथन सत्य है परन्तु कारण असत्य है।

Both Assertion and Reason are false.
कथन और कारण दोनो असत्य है।

12. Question

The number of geometrical isomers found in the metal complexes [Pt(Cl2_2)(NH3_3)2_2], [NiCl4_4]2^{2-}, and [Ru(H2_2O)3_3Cl3_3] respectively are:

धातु संकुलो [Pt(Cl2_2)(NH3_3)2_2], [NiCl4_4]2, और [Ru(H2_2O)3_3Cl3_3] में ज्यामितीय समावयवियों की संख्या क्रमशः पायी जाती है :

2, 1, 2 

2, 1, 0

0, 0, 2 

2, 0, 2

13. Question

In a chemistry laboratory a solution of a desired concentration is prepared by diluting a solution of known higher concentration, the solution with higher concentration is known as:
रासायनिक प्रयोगशाला में वांछित सांद्रता का विलयन सामान्यतया अधिक सांद्र विलयन के तनुकरण से बनाया जाता है। अधिक सांद्रता वाले विलयन को क्या कहते है :

Working solution

Stock solution

Test solution

None of these

14. Question

Dioxygen in laboratory is prepared by heating potassium chlorate:

2KClO3Δ2KCl+3O22KClO_3 \xrightarrow{\Delta} 2KCl + 3O_2

Calculate the amount of butane which completely combust with oxygen produced from above reaction. Initial amount of KClO3 taken was 245 g. [M.M. of KClO3 = 122.5]

प्रयोगशाला में डाइऑक्सीजन को पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करके तैयार किया जाता है :

2KClO3Δ2KCl+3O22KClO_3 \xrightarrow{\Delta} 2KCl + 3O_2

ब्यूटेन के द्रव्यमान की गणना करें जिसका उपरोक्त प्रतिक्रिया से उत्पन्न ऑक्सीजन के साथ पूरी तरह से दहन हो जाता है। KClO3 का प्रारंभिक द्रव्यमान 245 g लिया गया है [KClO3 का मोलर द्रव्यमान = 122.5]

36.89 g 

98.32 g

26.76 g

42.81 g

15. Question

In which of the following case, the concentration of CI- will increase and concentration of Ag+ will decrease
निम्नलिखित में से किस स्थिति में CI- की सांद्रता बढ़ेगी और Ag+ की सांद्रता घटेगी।

NaCl is added in saturated solution of AgCl 
AgCl के संतृप्त विलयन में NaCl मिलाया जाता है

More water is added in saturated solution of AgCl  
AgCl के संतृप्त विलयन में अधिक पानी मिलाया जाता है

AgNO3 is added in saturated solution of AgCl  
AgCl के संतृप्त विलयन में AgNO3 मिलाया जाता है

None of these
इनमें से कोई नहीं